कालीन नगरी में रहा उल्लास

नगर व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। अजीमुल्लाह चौराहे पर मेले जैसा माहोल रहा। पालिका द्वारा कैम्प में डीएम एसपी व पालिकाध्यक्ष ने नमाजियों को गले लगा कर ईद की शुभकामनाएं दी। नगर में विभिन्न ईदगाहों में सुबह 645 से आठ बजे के बीच अलग अलग निर्धारित समय पर ईदगाहों में नमाज अदा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 05:06 PM (IST)
कालीन नगरी में रहा उल्लास
कालीन नगरी में रहा उल्लास

जागरण संवाददाता, भदोही : कालीन नगरी भदोही व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को ईद पूरे उल्लास के साथ मनाई गई। अजीमुल्लाह चौराहे पर मेले जैसा नजारा बना रहा। अजीमुल्लाह चौराहे स्थित ईदगाह में सुबह 6:45 बजे पहली जमाज व 7:30 बजे दूसरी जमात की नमाज अदा हुई। नमाज के बाद मुल्क की तरक्की व अमन चैन के साथ ही कालीन उद्योग की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। अन्य ईदगाह व मस्जिदों में भी नमाज अदा हुई।

सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मेन रोड सहित नगर की गलियों पर पुलिस के जवानों का पहरा रहा। पर्व को लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा। इसी तरह नईबाजार में भी लोगों ने सुबह नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी। अजीमुल्लाह चौराहे पर नगर पालिका के शिविर में डीएम राजेंद्र प्रसाद, एसपी राजेश एस, पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित सभासद व अन्य अधिकारियों ने मौजूद रहकर लोगों को बधाई दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी