दया नहीं प्यार के हकदार हैं दिव्यांग

रोटहा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में मंगलवार को सर्वशिक्षा अभियान-समेकित शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों में नि:शुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी भदोही यमुनाधर चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:08 PM (IST)
दया नहीं प्यार के हकदार हैं दिव्यांग
दया नहीं प्यार के हकदार हैं दिव्यांग

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : रोटहा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में मंगलवार को सर्वशिक्षा अभियान-समेकित शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों में नि:शुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी भदोही यमुनाधर चौहान ने मां सरास्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान दिव्यांग दया नहीं प्यार के हकदार नामक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में ईश्वरीय गुण विद्यमान होते है जो अपनी कला एवं प्रतिभा के माध्यम से समाज में अपना एक अलग स्थान बनाते हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के उन अभिभावकों का भी उत्साहवर्धन किया जिन्होंने अपने बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए समय-समय पर कई सुविधाएं दिव्यांगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं जिसका लाभ हरसंभव दिव्यांगों को मिलनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्रवण विशेषज्ञ कुलदीप चाहर तथा पुनर्वास विशेषज्ञ सुमन कुमार के साथ ही तकनीकी विशेषज्ञ बब्लू ¨सह ने दिव्यांगता के कारण और लक्षण पर प्रकाश डाला। बताया कि वैज्ञानिक तकनीकी के जरिए दिव्यांग भी सामान्य लोगों की तरह अपने जीवन क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से कैंपों के माध्यम से दिव्यांगों तक यांत्रिक सुविधाओं को पहुंचाने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कैंप में आये 51 दिव्यांग बच्चों में विभिन्न उपकरण वितरित किया गया। इस मौके पर बीएल पाल, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा, साबिर हुसैन, अजय कुमार ¨सह, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी