मोढ़ स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र खोलने की मांग

जागरण संवाददाता मोढ़ (भदोही) जिला मुख्यालय ज्ञानपुर के सबसे नजदीक स्थित रेलवे स्टेशन मोढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:05 AM (IST)
मोढ़ स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र खोलने की मांग
मोढ़ स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र खोलने की मांग

जागरण संवाददाता, मोढ़ (भदोही) : जिला मुख्यालय ज्ञानपुर के सबसे नजदीक स्थित रेलवे स्टेशन मोढ़ में टिकट आरक्षण केंद्र खोलने की मांग की गई है। क्षेत्र के घनश्याम सिंह, गिरवर विश्वकर्मा, आशुतोष पांडेय आदि ने यह मांग की है। कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर आते हैं। आरक्षण केंद्र खुलने से राहत मिलेगी।

----------

गोपीगंज में लगेगा निश्शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : निश्शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित नारायण कटरा में सुबह 10 बजे से किया गया है। इसमें प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मधुमेह, बवासीर, अस्थमा, जोड़ दर्द आदि का उपचार किया जाएगा।

------------

दो दिवसीय हरिकीर्तन का 17 अक्टूबर से होगा आयोजन

जागरण संवाददाता, औराई (भदोही) : दो दिवसीय हरिकीर्तन का आयोजन 17 अक्टूबर से क्षेत्र के बनौली गांव स्थित देवली मंदिर पर किया गया है। समापन व प्रसाद वितरण 18 अक्टूबर को होगा। आयोजन समिति के अजय मिश्र ने यह जानकारी दी है।

------------

मंदिर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरुवार को शीतला माता मंदिर ज्ञानपुर के परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश दिया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता व अन्य ने जामुन, आम आदि के पौधों का रोपण किया। उसे बचाने का संकल्प भी लिया

chat bot
आपका साथी