30 दिसंबर तक कार्य पूरा करें अन्यथा होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को निर्माणाधीन गजिया ओवरब्रिज की हकीकत द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:08 PM (IST)
30 दिसंबर तक कार्य पूरा करें अन्यथा होगी कार्रवाई
30 दिसंबर तक कार्य पूरा करें अन्यथा होगी कार्रवाई

जासं, भदोही : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को निर्माणाधीन गजिया ओवरब्रिज की हकीकत देखी। कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि शासन की मंशा के अनुसार 30 दिसंबर तक हर हाल में ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होना चाहिए। अन्यथा निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मजदूरों की संख्या बढ़ाकर 24 घंटे काम कराने का निर्देश दिया। चेताया कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए कहा कि मानक के अनुसार कार्य होना चाहिए। इस दौरान निर्माण सामग्री का नमूना जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ भानुप्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव, उत्तर प्रदेश सेतु निगम के सहायक अभियंता एचएन यादव, जगदीश कुमार, राजू खान आदि थे।

chat bot
आपका साथी