कल्पवासियों को तैयार तंबुओं की नगरी

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : काशी-प्रयाग के मध्य स्थित असंख्य लोगों की अपार आस्था के केंद्र सेमराध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 07:43 PM (IST)
कल्पवासियों को तैयार तंबुओं की नगरी
कल्पवासियों को तैयार तंबुओं की नगरी

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : काशी-प्रयाग के मध्य स्थित असंख्य लोगों की अपार आस्था के केंद्र सेमराधनाथ धाम में एक माह तक चलने वाले कल्पवास मकर माघ मेला के तहत गंगा की रेती पर कल्पवासियों के स्वागत के लिए तंबुओं की नगरी सजकर तैयार हो चुकी है। श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला भी बढ़ गया है। कल्पवास मेले में प्रथम स्नाव पर्व मकर संक्रांति से शुरू होगा।

बाबा सेमराधनाथ धाम में लगने वाले कल्पवास मेले का शुभारंभ गत एक जनवरी को ही जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद की ओर से विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात किया जा चुका है। इसी के साथ गंगा की रेती पर कल्पवासियों के लिए टेंट लगने तो अन्य सुविधाओं की व्यवस्था शुरू हो गई थी। मेला समिति से लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बिजली-पानी, प्रकाश, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था को पूरा करने में जुट गए थे। कल्पवासियों के ठहरने के लिए टेंट आदि को तैयार कर दिया गया है। उधर मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। मेले के उत्तराधिकारी करुणा शंकर ने बताया कि शीघ्र ही कल्पवासियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। कहा कि कल्पवास में स्नान व ध्यान से सुख, सौभाग्य, धन, संतान और मोक्ष की प्राप्ति होती है। क्योंकि ठंडक माह में तंबूओ में निष्ठा भाव से पूजन प्रवचन स्नान आदि करने का सौभाग्य प्राप्त होता है इससे भगवान विष्णु उन पर प्रसन्न होते हैं।

---------

- कल्पवास माघ मेला के उत्तराधिकारी करुणा शंकर दास ने बताया कि प्रथम स्नान पर्व 14 जनवरी मकर संक्रांति को होगा। इसके पश्चात 21 जरवरी को पौष पूर्णिमा, चार फरवरी को मौनी अमावस्या, 10 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को अचला सप्तमी, 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा व चार मार्च को महाशिवरात्रि पर्व का स्नान होगा। बताया कि स्नान पर्वों पर भक्तों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था रहेगी।

chat bot
आपका साथी