बच्चों ने की माता-पिता की परिक्रमा, मिला आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मातृ-पितृ पूजन दिवस शुक्रवार को नगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 07:20 PM (IST)
बच्चों ने की माता-पिता की परिक्रमा, मिला आशीर्वाद
बच्चों ने की माता-पिता की परिक्रमा, मिला आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मातृ-पितृ पूजन दिवस शुक्रवार को नगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने विद्यालय पहुंचे माता-पिता की परिक्रमा कर उनमें श्रद्धा जताई तो उन्होंने भी आशीर्वाद देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने माता-पिता को तिलक लगाकर व माला पहनाकर आरती की। ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि मूíतयों के रूप में भगवान की भावना से पूजा-अर्चना की जाती है, जबकि माता-पिता तो साक्षात भगवान के स्वरूप हैं। माता पिता की सेवा करने वाले अत्यंत सौभाग्यशाली होते हैं। जो माता-पिता की सेवा करता है उसकी विद्या, धन व बल सब कुछ बढ़ जाता है। भगवान गणेश भी माता - पिता की पूजा से ही देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देव बने। इस मौके पर रत्नेश्वर त्रिपाठी, राहुल पांडेय, प्रमोद रावत, नुरूल इस्लाम, रीना सिंह, श्वेता सिंह, इजहार, प्रमोद जायसवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी