सीडीपीओ ने किशोरियों में पोषण पोटली का किया वितरण

विभाग के नगरीय कार्यालय के माध्यम से गुरुवार को स्कीम फार एडवल्सन ग‌र्ल्स (एसएजी) के तहत 11 से 14 वर्ष की 6

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 07:52 PM (IST)
सीडीपीओ ने किशोरियों में पोषण पोटली का किया वितरण
सीडीपीओ ने किशोरियों में पोषण पोटली का किया वितरण

चित्र. 20..जासं, भदोही: स्कीम फार एडवल्सन ग‌र्ल्स (एसएजी) के अंतर्गत 11 से 14 वर्ष की 68 किशोरियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस दौरान किशोरियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। सीडीपीओ (नगर) मंजू वर्मा ने बताया कि किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर शासन गंभीर है। योजना के तहत 250 ग्राम काला चना, 500 ग्राम ज्वार, एक किलो मसूर की दाल की पोटली किशोरियों को हर माह दिया जाएगा।

नगरीय स्थित कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सीडीपीओ ने कहा कि शासन की ओर से यह पहली बार खाघान्न उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए क्षेत्र की चयनित किशोरियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। बताया कि आधा किलो देशी घी पहले ही दिया जा चुका है। इस मौके पर सीडीपीओ ने किशोरियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कहा कि साफ सफाई के साथ साथ खानपान पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है। इस मौके पर सुपरवाइजर मुन्नी देवी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी