पटाखे से उड़ी बालक की हथेली

दीपावली के अवसर पर बुधवार को प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक पटाखों की न सिर्फ जमकर बिक्री हुई बल्कि जोश खरोश के साथ लोगों ने उपयोग भी किया। ऐसे ही एक खतरनाक पटाखे की जद में आने से बुधवार को आठ वर्षीय बालक की हथेली उड़ गई। आनन फानन में उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Nov 2018 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 07:00 PM (IST)
पटाखे से उड़ी बालक की हथेली
पटाखे से उड़ी बालक की हथेली

जासं, भदोही : दीपावली के मौके पर बुधवार को प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक पटाखों की न सिर्फ जमकर बिक्री हुई बल्कि जोश खरोश के साथ लोगों ने उपयोग भी किया। ऐसे ही एक खतरनाक पटाखे की जद में आने से बुधवार को शिवा सोनकर (8) की हथेली उड़ गई। आनन फानन में उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

नगर के बरबसपुर मोहल्ले में बुधवार को कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। इस बीच खतरनाक किस्म के पटाखे में आग लगाई गई लेकिन वह नहीं बोला। इस बीच पास ही खड़ा लुद्दुर सोनकर का आठ वर्षीय नवासा शिवा सोनकर ने बढ़कर पटाखा हाथ में उठा लिया। जैसे ही उसने हाथ में पटाखा लिया वह तेज आवाज के साथ बोल गया। इससे उसके दाहिने हाथ की हथेली उड़ गई। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

chat bot
आपका साथी