भदोही में कालीन मेला आयोजन पर बोर्ड की लगी मुहर

जासं भदोही कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईसीपी) के नवगठित बोर्ड की मंगलवार को आयोजित पहली बैठक में भदोही में कालीन मेला आयोजन पर मुहर लग गई है। नवनिर्वाचित प्रशासनिक सदस्यों ने मेगा मार्ट में मेला आयोजन पर सहमति जताते हुए जल्द से जल्द व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने पर बल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:17 PM (IST)
भदोही में कालीन मेला आयोजन पर बोर्ड की लगी मुहर
भदोही में कालीन मेला आयोजन पर बोर्ड की लगी मुहर

जासं, भदोही : कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईसीपी) के नवगठित बोर्ड की मंगलवार को आयोजित पहली बैठक में भदोही में कालीन मेला आयोजन पर मुहर लग गई है। नवनिर्वाचित प्रशासनिक सदस्यों ने मेगा मार्ट में मेला आयोजन पर सहमति जताते हुए जल्द से जल्द व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने पर बल दिया। हालांकि जनवरी में जर्मनी के हनोवर शहर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले के बाद इस संबंध में रणनीति बनाने पर विचार किया गया। तय किया गया कि फिलहाल दो साल के बाद आयोजित हो रहे डोमोटेक्स पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। इससे पहले परिषद के बजट को लेकर चर्चा की गई। पिछली बोर्ड में हुए खर्च व भविष्य में होने वाले आयोजनों को लेकर रणनीति बनाई गई।

वर्ष 2018 से बनकर तैयार मेगा मार्ट में कालीन मेले के आयोजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मार्ट के संचालन के लिए दो साल पहले शासन ने सीईपीसी को अधिकृत कर दिया था। हालांकि कोरोना के कारण आयोजन में बाधा उत्पन्न हुई अन्यथा अब तक मार्ट गुलजार हो चुका होता। यहां तक कि मार्ट में निर्मित 94 शाप (दुकानों) का आवंटन भी नहीं किया जा सका है। 10 सितंबर को परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यों का चुनाव संपन्न होने के बाद मेला आयोजन की उम्मीदें जगी है। मंगलवार को बोर्ड की पहली बैठक में विभिन्न बिदुओं के साथ मेगा मार्ट में मेला आयोजन पर भी चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई। हालांकि मेले का आयोजन कब होगा यह निर्णय नहीं लिया जा सका। परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य ने बताया कि डोमोटेक्स कालीन उद्योग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में निर्यातकों से बेहतर तैयारी के साथ मेले में भाग लेने में जुट जाए। बैठक में परिषद के चेयरमैन उमर हमीद सहित जम्मू काश्मीर, नई दिल्ली, पानीपत, आगरा, मीरजापुर सहित भदोही के समस्त 17 प्रशासनिक सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी