निर्माण में मनमानी, 15 दिन में ही उखड़ने लगी सड़क

जागरण संवाददाता चौरी (भदोही) निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाय।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 10:47 PM (IST)
निर्माण में मनमानी, 15 दिन में ही उखड़ने लगी सड़क
निर्माण में मनमानी, 15 दिन में ही उखड़ने लगी सड़क

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाय। किसी तरह की लापरवाही व मनमानी की गई तो कार्रवाई तय की जाएगी। इसके बाद भी मनमानी नही थम रही है। भदोही ब्लाक क्षेत्र के चौरी-महराजगंज मार्ग से निकलकर लठिया गांव तक जाने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में की गई मनमानी का हाल यह 15 दिन बाद ही गिट्टियां उखड़नी शुरू हो चुकी है। अवगत कराने के बाद भी किसी स्तर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

लठिया मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। किसी तरह दरूनहां साधन सहकारी समिति के सामने से गांव में जाने वाली 700 मीटर दूरी वाली इस सड़क का 15 दिन पहले मरम्मत कार्य कराया गया लेकिन निर्माण कार्य को लेकर गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया गया। लिहाजा चार दिन बाद से ही सड़क उखड़ने लगी। मौजूदा समय में दशा यह है कि अधिकतर गिट्टिया तारकोल छोड़ चुकी हैं। मरम्मत के समय ठीक ठंग से काम न होने पर ग्रामीणों ने काम रोक दिया था। कार्यदाई संस्था द्वारा भरोसा दिया गया कि मानक के अनुरूप ही काम किया जाएगा। न तो काम को ठीक किया गया न ही कोई अधिकारी देखने पहुंचा। ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण के गुणवत्ता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है।

chat bot
आपका साथी