प्रधानमंत्री आवास के 22,168 अपात्रों के आवेदन निरस्त

---------- जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) ग्राम प्रधान और सचिवों के तालमेल से अपात्रों को प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:20 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास के 22,168 अपात्रों के आवेदन निरस्त
प्रधानमंत्री आवास के 22,168 अपात्रों के आवेदन निरस्त

----------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ग्राम प्रधान और सचिवों के तालमेल से अपात्रों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाने की चल रही तैयारी की पोल खुल गई है। डीएम राजेंद्र प्रसाद की ओर से गठित टीम की जांच में 22,168 अपात्र मिले हैं। सभी अपात्रों के आवेदन को निरस्त कर दिये गये हैं। इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्रों में हलचल है। अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

जिले में बहुत गरीब परिवार अभी भी झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं लेकिन स्थायी पात्रता सूची में उनका नाम नहीं होने से लाभ नहीं मिल पा रहा था। वर्ष 2011 में बनी यह सूची शासन की ओर से संतृप्त हो गई थी। चाहकर भी गरीबों को पक्का छत मुहैया नहीं करा पा रहे थे। शासन ने सर्वे करने का निर्देश दिया था। सर्वे में 65,959 की सूची तैयार की गई है। प्रधानों और सचिवों के तालमेल से सहमति पत्र की फीडिग भी कराई जा चुकी है। डीएम ने फीडिग कराई गई सहमति पत्र की जांच कराने के लिए क्रास चेकिग कराई। जांच में पाया गया कि प्रधान और सचिवों ने 22,168 अपात्रों की फीडिग करा दी है।

--------------------

किस ब्लाक में कितने मिले अपात्र

ब्लाक अपात्र

अभोली 1871

औराई 6077

भदोही 3888

डीघ 5542

ज्ञानपुर 1731

सुरियावां 3059

----------------

अपात्र मिले आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। अभी 10 गांवों की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। -- मनोज कुमार, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण

chat bot
आपका साथी