उम्मीदों को लगा झटका, नहीं खुले एटीएम

भदोही: घना कोहरा, कड़कड़ाती ठंड के बीच एटीएम के बाहर उम्मीदों का चिराग जलाए सैकड़ों लोगों को उस समय नि

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 06:56 PM (IST)
उम्मीदों को लगा झटका, नहीं खुले एटीएम

भदोही: घना कोहरा, कड़कड़ाती ठंड के बीच एटीएम के बाहर उम्मीदों का चिराग जलाए सैकड़ों लोगों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा, जब पता चला कि सोमवार को भी एटीएम खाली है।

बताते चलें कि नोट बंदी के बीच आवश्यकताओं का पहाड़ लोगों को सोने नहीं दे रहा है। आलम यह है कि एटीएम से पैसा निकालने के लिए भोर में लोग घरों से निकल रहे हैं। सोमवार को मौसम का मिजाज बेहद सर्द रहा। घने कोहरे व गलन के कारण सुबह 10 बजे से पहले घर से निकलना दुरुह था, लेकिन पैसों की अत्यधिक आवश्यकता के कारण सुबह आठ बजते-बजते एटीएम के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो हो गए थे। उम्मीद थी कि एटीएम खुलते ही पैसा मिल जाएगा, लेकिन लोगों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। यहां तक कि स्टेशन रोड स्थित ऐक्सिस बैंक के एटीएम के बाहर दोपहर दो बजे तक लोग कतारबद्ध रहे, लेकिन न तो धन आया और न ही एटीएम के उपयोग का अवसर मिला।

इसी तरह एसबीआई, यूबीआइ, पीएनबी सहित अन्य बैंक शाखाओं के एटीएम से भी लोगों को राहत नहीं मिली। इसे लेकर लोगों में व्यापक रोष देखा गया।

chat bot
आपका साथी