14 से पहले चमचमाने लगेगा तहसील परिसर

भदोही : जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन-कार्यक्रम को देखते हुए मंद गति से चल रहे तहसील परिसर व कार्यालय

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 10:09 PM (IST)
14 से पहले चमचमाने लगेगा तहसील परिसर

भदोही : जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन-कार्यक्रम को देखते हुए मंद गति से चल रहे तहसील परिसर व कार्यालय सुंदरीकरण के कार्य में तेजी आ गई है। कार्यदायी संस्था जहां तहसील कार्यालय को संवारने में दिन-रात जुटी है वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य के तहत 39 लाख की लागत से तहसील भवन व परिसर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। तहसील आने वाले फरियादियों, वादकारियों की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय तथा बैठने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। भवन की मरम्मत, रंग रोगन तथा अन्य कार्य प्रगति पर हैं। गत माह 21 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने लेटलतीफी से नाराजगी जताते हुए कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाई थी।

कार्य पूरा करने के लिए संस्था को एक सप्ताह का समय दिया था। हालांकि संस्था पर इसका तो अधिक प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन मुख्यमंत्री के भदोही आगमन की तिथि निश्चित होने के बाद कार्य में तेजी आ गई है। बताते चलें कि सीएम के दौरे के मद्देनजर मंडलायुक्त सहित अन्य आला अधिकारियों का आवागमन बना हुआ है। इस दौरान अधिकारी तहसील कार्यालय भी भ्रमण कर रहे हैं।

उधर जर्जर अवस्था में पहुंच चुके तहसील मार्ग का निर्माण शुरू होने से लोगों को भारी राहत मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि 14 मई से पहले न सिर्फ तहसील का कायाकल्प हो जाएगा बल्कि सड़कें भी चमचमाने लगेंगी।

chat bot
आपका साथी