जनपद में तेरह नए 13 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर भदोही जनपदवासियों के लिए शुक्रवार का दिन अब तक का सबसे मनहूस दिन रहा। एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हलचल मच गई। रिपोर्ट आने के बाद अब कुल आंकड़ा 59 पहुंच गया। जिसमें 4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:46 PM (IST)
जनपद में तेरह नए 13 कोरोना पॉजिटिव
जनपद में तेरह नए 13 कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को लेकर जिले में शुक्रवार अब तक का सबसे मनहूस दिन साबित हुआ। दो बेटों सहित एक ही परिवार के पांच लोग जहां कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं अलग-अलग गांवों से आठ अन्य पॉजिटिव मामले भी सामने आ गए। इससे हड़कंप मच गया। यह ऐसा पहला मौका है जब जिले में एक साथ इतने संक्रमण के केस एक साथ सामने आए हैं। जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। संक्रमितों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया। प्रभावित मिले सभी पॉजिटिव में एक को छोड़कर सभी मुंबई से लौटे थे। आटो चलाकर जीविकोपार्जन करता था परिवार : मुंबई में ऑटो चलाकर जीविकोपार्जन करने वाला ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर गांव का निवासी एक व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान परिवार समेत घर वापस आ गया। प्राथमिक लक्षण मिलने पर 31 मई को सभी के स्वैब लेकर जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजे गए। शुक्रवार को सभी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें पति-पत्नी, उनके दो बेटे व एक चचेरा भाई शामिल हैं। भदोही के पांच व औराई तहसील के तीन गांव में नए मामले : कोरोना पॉजिटिव मिले आठ अन्य संक्रमितों में भदोही तहसील क्षेत्र के मूसीलाटपुर, टकैतपुर, अमवां भवानीपुर, आनंदडीह व सरायकंसराय तथा औराई तहसील क्षेत्र के नटवां, बभनौटी व टेमा के एक-एक लोग हैं। जिला संक्रामक एवं महामारी अधिकारी डा. अजीत पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में 12 मुंबई से आए प्रवासी हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित के संपर्क आने से पॉजिटिव आया है। हाट स्पाट घोषित, लगा पहरा : कोरोना पॉजिटिव के एक साथ आए 13 मामलों को देख जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों का पहरा बढ़ा दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिले सभी 13 लोगों को एंबुलेंस से भेजकर मीरजापुर के एल-1 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया। 59 पहुंचा जिले का आंकड़ा : रिपोर्ट आने के बाद जिले में शुक्रवार को मिले 13 पॉजिटिव केस के साथ अब कुल आंकड़ा 59 पहुंच गया। इसमें 48 सक्रिय मामले हैं जबकि आठ प्रभावित स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य टीम करेगी गांवों का सर्वे : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉजिटिव लोगों के गांवों का सर्वे कराया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सभी गांव के सर्वे में एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी वर्कर की संयुक्त टीम लगाई गई है। डोर-टू-डोर सभी ग्रामीणों का सर्वे कर अधिकारियों को टीम रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। लक्षण मिलने वाले लोगों का स्वैब लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी