लोक अदालत में निबटे 1246 मामले

???? ????? ???? ????????? ????? ???????? ?? ????????? ??? ?????? ?? ?????? ???????? ????? ???????? ??? ?????? ????????? ??? ????? ??? ??? 1246 ?????? ?? ???????? ???? ???? ??????? ????? ??? ?? ??? 85 ???? ??? ?? 95 ????? ??????? ???? ???? ??? ?? ???? ???????? ??????? ?????? ??? 25 ??? 67 ???? ??? ?? 71 ????? ?????? ?? ???????? ? ?????? ?? ??????? ?????? ????

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 08:12 PM (IST)
लोक अदालत में निबटे 1246 मामले
लोक अदालत में निबटे 1246 मामले

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही, ज्ञानपुर के तत्वावधान में शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर ज्ञानपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1246 मामलों का निस्तारण किया गया। अपराधिक वादों में एक लाख 85 हजार सात सौ 95 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया तो मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों में 25 लाख 67 हजार चार सौ 71 रुपये मृतकों के आश्रितों व घायलों को प्रतिकर दिलाया गया। इसके साथ ही बैंक के प्री लिटिगेशन मामलों में कुल दो करोड़ 35 लाख 99 हजार सात सौ 23 रुपये की समझौता राशि तय की गई।

जिला जज संतराम ने शुभारंभ किया। मोटर दुर्घटना के 12 मामलों का निस्तारण करते हुए 24 लाख 30 हजार रुपये का क्षतिपूíत दिलाई गई।

अपर जिला जज प्रथम प्रकाशनाथ श्रीवास्तव ने विद्युत के 42 वाद निस्तारित कर एक लाख सात हजार छह सौ रुपये अर्थदंड लगाया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रभाकर राव ने वैवाहिक के एक वाद को निस्तारित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामकरन ने अपराधिक सौ मामले निस्तारित कर 43 हजार छह सौ रुपये तो अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्रमोहन मिश्र ने 73 मामलों का निस्तारण कर 22150 रुपये का अर्थदंड लगाया। इसी तरह अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने मामलों का निस्तारण कर अर्थदंड अधिरोपित किया। इसके साथ ही प्री लिटिगेशन के आधार पर बैंक संबंधी 405 मामले निस्तारित कर दो करोड़ 35 लाख 99 हजार सात सौ 23 रुपये की समझौता राशि तय की गई।

chat bot
आपका साथी