पार्टी कार्यालयों में भी हुआ झंडात्तोलन

ज्ञानपुर (भदोही): गणतंत्र के पावन पर्व पर राजनीतिक दलों के जिला कार्यालयों पर भी झंडात्तोलन किया गय

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 10:52 PM (IST)
पार्टी कार्यालयों में भी हुआ झंडात्तोलन

ज्ञानपुर (भदोही): गणतंत्र के पावन पर्व पर राजनीतिक दलों के जिला कार्यालयों पर भी झंडात्तोलन किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान और राष्ट्रगीतों के बाद मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा. नीलम मिश्रा ने गांधी पार्क में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद परिसर में पौधरोपण किया। कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी को ही अपना कानून लागू हुआ था। कहा कि बापू के बताए गए रास्ते पर चलकर ही देश का विकास किया जा सकता है। इस मौके पर सुरेश चंद उपाध्याय, लवकुश नारायण मिश्र, गुलजारी लाल, हरीश चंद, शारदा सरोज, चंद्रशेखर, जान मोहम्मद, राजेश पांडेय, बाल मुकुंद कसेरा, निर्मल प्रजापति, पुष्पा गोंड आदि थीं। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लल्लूराम गौतम ने गणतंत्र दिवस पर डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण अर्पित किया। कहा कि बाबा साहेब गरीबों एवं निर्धनों तथा संपूर्ण मानवता के संरक्षक थे। इस मौके पर जोनल कोआर्डिनेटर कमलाशंकर राव, लोकसभा प्रभारी कड़ेशंकर भारती, शशिभूषण राव, राकेश कुमार यादव, लाल बहादुर आदि थे। इसी तरह समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टीजन उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय ने जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डा. राकेश दुबे, छत्रपति ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी