टीएसी टीम ने सड़क खोदाई कर परखी गुणवत्ता

ज्ञानपुर (भदोही): निर्माणाधीन एवं पूर्ण सड़कों की जांच के लिए लखनऊ की टीएसी (टेक्निकल आडिट कंट्रोलर)

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 07:27 PM (IST)
टीएसी टीम ने सड़क खोदाई कर परखी गुणवत्ता

ज्ञानपुर (भदोही): निर्माणाधीन एवं पूर्ण सड़कों की जांच के लिए लखनऊ की टीएसी (टेक्निकल आडिट कंट्रोलर) टीम शनिवार को नगर में धमकी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा रहा। टीम के अधिकारियों ने आधा दर्जन स्थानों पर सड़कों की खोदाई कर गुणवत्ता की जांच की।

जिले में दो दर्जन से अधिक सड़क निर्माणाधीन हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक सड़कों पर काम पूरा हो चुका है। इसमें प्रमुख रूप से जंगीगंज से सीतामढ़ी मार्ग, गोपीगंज से ज्ञानपुर, भदोही से ज्ञानपुर, भदोही से दुर्गागंज आदि मार्ग शामिल हैं। लखनऊ की टीएसी टीम ने जिले में निर्माणाधीन सड़कों की हकीकत को देखा। कई स्थानों पर सड़कों की खोदाई कर नाप-जोख भी की। इस बीच ठेकेदारों और अवर अभियंताओं में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। उन्हें यह भय सता रहा था कि टीम कोई गड़बड़ी न पकड़ ले। टीम के अधिकारियों ने ज्ञानपुर-गोपीगंज और भदोही से जौनपुर सीमा तक बनी सड़कों के साथ अन्य मार्गो की भी पड़ताल की। सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण मिलने पर विभागीय अधिकारियों को जहां शाबाशी दी वही ठेकेदार को इससे भी बेहतर काम कराने की नसीहत दी। अधिशासी अभियंता पी.के पांडेय ने बताया कि टीएसी टीम जिले में निर्माणाधीन सड़कों की जांच बड़े ही बारीकी ढंग से की लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। बताया कि जिस रफ्तार से जिले में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है उस गति से पूर्वाचल के अन्य जिलों में काम नहीं हो रहा है। श्री पांडेय ने बताया कि शीघ्र ही ज्ञानपुर से भदोही मार्ग भी तैयार हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी