स्नान कर रहा बालक तालाब में डूबा, मौत

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 11:45 PM (IST)
स्नान कर रहा बालक तालाब में डूबा, मौत

चौरी (भदोही): थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी आशीष दुबे के 10 वर्षीय पुत्र हलचल की मंगलवार को तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि गांव में शोक व्याप्त है। जीवित्पुत्रिका के दिन ही मायके में लाल को गवां बैठी मां तो जैसे सुध-बुध ही खो बैठी हो। इस मौत से बालक के ननिहाल के साथ ही घर पर भी मातम पसर गया। लोग कहते सुने गए कि भगवान ने न जाने क्यों इतना बड़ा दुख इस दिन दिया।

हलचल अपनी मां के साथ बेलवां (कपसेठी) स्थित ननिहाल गया था। मंगलवार की सुबह गांव की महिलाओं संग उसकी मां तालाब में नहा रही थी। इसी दौरान वह भी नहाने के लिए तालाब में उतर गया। तालाब गहरा होने के चलते हलचल डूबने लगा। इस दौरान महिलाओं ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुईं। शोर गुल सुनकर पहुंचे गांव वाले जब तक बच्चे को बाहर निकालते तब तक वह दम तोड़ चुका था। बच्चे की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर कपसेठी पहुंचे परिजन शव लेकर वापस आए तथा देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। हलचल की मौत की खबर से जीवित्पुत्रिका के व्रत को लेकर लोगों का उत्साह जैसे ठंडा पड़ गया। लोगों ने पूजन-अर्चन किया ही लेकिन सारी रात सब उस घटना को याद करके सिहर जाते।

----------

हलचल की मौत की खबर जिसे लगी सहसा उसे विश्वास ही नहीं हुआ। हलचल का चेहरा लोगों के तन-मन को झकझोर गया। जिसे जब खबर लगी तब घर की ओर दौड़ पड़ा। शोक में डूबे गांव के अधिकतर घरों के चूल्हे ठंडे हो गए थे तो सबकी आंखें नम थीं। परिवार वालों के रुदन से सबका कलेजा जैसे मुंह को आ जा रहा था। घर परिवार ही नहीं आसपास के बच्चे भी हलचल की मौत से गमजदा नजर आए। लोग इस होनहार बालक की चर्चा करते रहे।

chat bot
आपका साथी