डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

By Edited By: Publish:Mon, 20 Jan 2014 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2014 11:13 PM (IST)
डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

गोपीगंज (भदोही) : पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम अजय विजय वर्गीय ने सोमवार को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित लोगों को दिशा-निर्देश के साथ ही हिदायत भी दी। कहा कि भदोही जनपद का मुख्य रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड है। इसके विकास को प्रमुखता दी जाएगी। वादा किया कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाई जाएगी। इस बाबत साथ आए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

पांच मार्च को जीएम के प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने डीआएम स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आरक्षण केंद्र, पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालय के साथ पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों से रेलवे स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य शीघ्र कराने का निर्देश दिया। प्रत्येक दशा में महाप्रबंधक के आगमन के पूर्व ही इसे पूरा कराने की हिदायत दी। स्टेशन अधीक्षक अशोक वर्मा से भी यात्रियों को होने वाली असुविधा की जानकारी ली। उनके साथ सीनियर डीसीएम डीपी सक्सेना, डीएससी ओझा जी, परिचालन प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, सीनियर डीएमई त्रिभुवन मिश्र, सीनियर डीएफएम अजय श्रीवास्तव, डीएसटीई मानवेंद्र सिंह, सीनियर डीईई सुमित गर्ग, डीपीओ अमित रमन व सुरक्षाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी