10.80 करोड़ लौटाया, पीडब्ल्यूडी बांटेगा मुआवजा

----------------- जासं भदोही रेलवे ने अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया है। अब उत्तर प्रदेश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:25 PM (IST)
10.80 करोड़ लौटाया, पीडब्ल्यूडी बांटेगा मुआवजा
10.80 करोड़ लौटाया, पीडब्ल्यूडी बांटेगा मुआवजा

-----------------

जासं, भदोही : रेलवे ने अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया है। अब उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने कमर कस लिया है। प्रशासन की लापरवाही से निर्माण गति नहीं पकड़ पा रहा है। कारण कि मुआवजे की 80 फीसद राशि विभाग के पास मौजूद है मगर उसे बांटा नहीं जा रहा है। और न ही प्रभावित 66 परिवारों से जमीनें रजिस्ट्री कराई जा रही है। निगम ने पिछले दिनों 10.80 करोड रुपये विशेष भूमि अध्याप्ति (एसएलओ) विभाग को दिया था, यह रकम उन्होंने निगम को वापस लौटा दी। डीएम के निर्देश पर अब लोक निर्माण विभाग को धन भेजने की तैयारी है। बता दें कि तीन साल से अधर में लटके गजिया ओवरब्रिज का शेष कार्य निगम ने भी शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में रेलवे की कार्यदाई संस्था द्वारा तैयार पोर्सन से ब्रिज को जोड़ना है। एक सप्ताह में काम समाप्त करने का दावा निगम कर रहा है।

---------------------

14.32 करोड़ रुपये वितरित करना है परिवारों को

66 भस्वामियों को 14.32 करोड रुपये वितरित करना है। निगम के पास 10.80 करोड रुपये है, लेकिन बाकी पैसे शासन से मांगे गये हैं। पिछले दिनों निगम के सहायक अभियंता एचएन यादव ने एसडीएम से मिलकर मुआवजा को लेकर चर्चा की है। प्रोजेक्ट मैनेजर आरएस उपाध्याय ने बताया कि सेतु निगम ब्रिज का शेष कार्य पूरा करने के लिए तैयार है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डीडी तैयार कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी