पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

By Edited By: Publish:Sat, 02 Feb 2013 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2013 09:12 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

भदोही : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय विद्यालय में चल रहे सप्ताहव्यापी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। शिविर के दूसरे दिन रामरायपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिविर आयोजित किया गया।

शिविरार्थियों ने शनिवार को गांव स्थित दलित बस्ती में लोगों को पर्यावरण विनाश से होने से नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जहां हरियाली है वहीं खुशहाली का नारा लगाते गांव पहुंचे छात्रों ने बताया कि अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटाई के चलते पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसकी रोकथाम के साथ लोगों को नए पौधों का रोपण करना चाहिए। इस मौके पर डा. गौतम गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। इससे पहले प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान बच्चे हाथों में पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रात दिन जारी रहने वाले शिविर में दर्जनों छात्र-छात्राओं की टीम ने स्कूल में साफ सफाई कर अन्य बच्चों को भी इसके प्रति उत्साहित किया। शिविर में सीमा, निधि सिंह, पूजा कुशवाहा, जीतेंद्र कुमार, राकेश सरोज, कल्पना राय, साधना यादव ने विचार व्यक्त किए। लीडर आफ ग्रुप शिवम ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी