जांच पर सभासद हुए दो फाड़

By Edited By: Publish:Sat, 02 Feb 2013 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2013 08:53 PM (IST)
जांच पर सभासद हुए दो फाड़

भदोही : सभासदों द्वारा राशन कार्डो के पुन: जांच पड़ताल की मांग से कुछ सभासद असंतुष्ट हैं। शनिवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सभासदों ने आरोपों को निराधार बताया। गुलाम संजरी सहित अन्य सभासदों का कहना है कि वर्ष 2006 से 2011 तक आधा दर्जन बार काडरें की जांच पड़ताल कराई जा चुकी है। पिछले दिनों कैंप के माध्यम से काडरें का सत्यापन कराया गया। कहा कि जिन वाडरें में कोटेदारों द्वारा धांधली की जा रही वहां के सभासद उसकी जांच पड़ताल करा सकते हैं लेकिन पूरे नगर के राशन कार्डो का सत्यापन कराना ठीक नही है। बताते चलें कि पिछले दिनों कुछ सभासदों ने जिलाधिकारी सहित जिलापूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कोटेदारों पर अवैध ढंग से कार्ड बनवा कर रखने का आरोप लगाया था। ऐसे कोटेदारों की जांच पड़ताल के साथ कार्डो के सत्यापन की मांग की गई थी। इस मामले में सभासद दो गुटों में विभाजित हो गए हैं। इसको लेकर नगर में व्यापक चर्चा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी