योग सूत्र के महान रचनाकार हैं पतंजलि

बस्ती : मखौड़ाधाम में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय सह-योग प्रशिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Oct 2017 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 30 Oct 2017 10:36 PM (IST)
योग सूत्र के महान रचनाकार हैं पतंजलि
योग सूत्र के महान रचनाकार हैं पतंजलि

बस्ती : मखौड़ाधाम में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय सह-योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दीक्षांत समारोह में प्रो. माताप्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली जनपद गोंडा है। दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास व संस्कृति के पूर्व विभागाध्यक्ष व यश भारती से सम्मानित त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि योग सूत्र के महान रचनाकार महर्षि पतंजलि का एक नाम गोनार्द ऋषि भी था। प्रशिक्षुओं को विशेष रूप से दीक्षित करने समारोह में पहुंचे प्रांतीय संवाद प्रभारी वैद्य राजनारायण योगी ने कहा कि योग ऋषि रामदेव द्वारा चलाए जा रहे योग प्रशिक्षण के विश्वव्यापी अभियान के तहत हर व्यक्ति को सचेष्ट नागरिक बनाने का प्रयास निरंतर जारी है। आयोजक ओम सांकृत्यायन ने आभार प्रकट किया। विहिप के कार्याध्यक्ष दिनेश मिश्र ने कहा कि समूची दुनिया में मखक्षेत्र दो ही है एक मखौड़ा दूसरा ईराक मख मेदिनी जिसे अब मक्का मदीना कहा जाता है। संयोजक रक्षाराम व व्यवस्थापक चंद्रधर के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित कराया गया। शिविर में आनंद तिवारी, मृदुलनारायण पांडेय, उमाकांत तिवारी, चन्द्रभान, विश्वनाथ, ओमप्रकाश आर्य, सुभाष आर्य, अनुराग शुक्ला मौजूद रहे। विक्रमजोत संवाददाता के अनुसार केनौना बाजार स्थित भगवती प्रसाद स्मारक विद्यालय में सोमवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के चिकित्सक डा. दीनानाथ ने बच्चों को योग के विभिन्न नियमों की जानकारी दी। कहा कि योग करके तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। योग से शरीर सुदृढ़ होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। विद्यालय प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय, शिव चौधरी, दिवाकर ¨सह, अनिल ¨सह, किशुन यादव, जितेंद्र यादव, धनंजय पांडेय, गौरव पांडेय, मंजेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी