वायुमंडल की शुद्धि के लिए आर्य समाज ने किया हवन यज्ञ

वायुमंडल की शुद्धि के लिए त्रिदिवसय यज्ञ का कार्यक्रम माली टोला पुरानी बस्ती में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:46 PM (IST)
वायुमंडल की शुद्धि के लिए आर्य समाज ने किया हवन यज्ञ
वायुमंडल की शुद्धि के लिए आर्य समाज ने किया हवन यज्ञ

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना महामारी से बचने को नित नए उपाय खोजे जा रहे हैं। योग, यज्ञ, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी व एलोपैथी सबके माध्यम से इसे हराने के प्रयास युद्धस्तर पर चल रहे हैं। इसी कड़ी में आर्य समाज नई बाजार, बस्ती के प्रधान ओम प्रकाश आर्य की प्रेरणा से घनश्याम आर्य व राधेश्याम आर्य के नेतृत्व में घर-घर यज्ञ, हर घर यज्ञ का आह्वान किया गया। वैश्विक महामारी निवारण तथा वायुमंडल की शुद्धि के लिए त्रिदिवसय यज्ञ का कार्यक्रम माली टोला पुरानी बस्ती में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कालोनी में दूर-दूर पांच मेज लगाकर पांच यज्ञ कुंड बनाकर औषधियुक्त हवन सामग्री से आहूतियां दी गई। यज्ञ में मुख्य रूप से गिलोय, जावित्री, लौंग, इलाइची, सुगंधबाला, कोकिला, भीमसेनी कपुर, गुग्गुल, पीली सरसों, चिरायता, कालमेघ, मुलेठी, जायफल, किशमिश, छुहारे, गुड़, नीम की पत्तियां, नीलगिरी के तेल, तेजस तेल, दिव्य धारा आदि के साथ देशी घी पर्याप्त मात्रा में मिलाया गया था। प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि हवन सामग्री में इन औषधियों को मिलने से हवा में फैले वायरस स्वत: नष्ट हो जाते हैं और वातावरण रोगमुक्त होकर ऑक्सीजन से भर जाता है। घनश्याम व राधेश्याम आर्य ने नगरवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्येक घरों में ऐसे यज्ञ के आयोजन की अपील की है।

यज्ञ में मुख्य रूप से यजमान मोहिनी, नंदिनी, मीना, आयुषी, मानसी, प्रियंका, शिवानी गुड़िया, अंजली, सोमनाथ अग्रहरि, करन कन्नौजिया, रामजी त्रिपाठी, शशि पटवा, राजेंद्र सोनी, जगन्नाथ कसौधन, सोनू लखमानी, अमित लखमानी, अनिल लखमानी, अनिल सोनी, राकेश पटवा (बबलू ) सुरेंद्र वर्मा दिलीप सोनी, रामचंद्र गुप्ता और सभी मोहल्लेवासी सपरिवार शमिल रहे।

कोरोना से मुक्ति व वायु शुद्धता के लिए चित्रांश क्लब ने किया हवन यज्ञ जासं, बस्ती : चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव की पहल पर गुरुवार को पदाधिकारियों व सदस्यों ने वायुमंडल की शुद्धता और कोरोना मुक्ति के लिए अपने घरों में हवन यज्ञ किया ।

क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि हवा की शुद्धता के हवन यज्ञ जरूरी है। अध्यक्ष ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। हवन सामग्री में नीम का पत्ता, लोहबान, गुग्गुल का प्रयोग कर हवन यज्ञ किया गया। राजेश कुमार श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, राना पुरुषोत्तम, अतुल चौधरी, अश्विनी श्रीवास्तव, दुर्गेश, अंशुल आनन्द, प्रतिमा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी