ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

ट्रेनों में घूम-घूम कर यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हत्थे चढ़ा। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से गुरुवार देर शाम चोर को पकड़ा। क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने पर्दाफाश किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 10:47 PM (IST)
ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

बस्ती : ट्रेनों में घूम-घूम कर यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हत्थे चढ़ा। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से गुरुवार देर शाम चोर को पकड़ा। क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने पर्दाफाश किया। बताया कि चोर की तालाश काफी दिनों से थी। गोरखपुर-गोंडा के मध्य ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोर को स्थानीय लोग टीटी बाबू समझते थे।

सीओ ने पत्रकारों को बताया जीआरपी थाना निरीक्षक मार्कंडेय यादव टीम के साथ स्टेशन टैक्सी स्टैंड के पास अशोक गौड़ पुत्र जवाहरलाल गौड़ ग्राम पिपरा मदनगोपाल थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया को पकड़े। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपित ने बताया कि ट्रेन खड़ी होते ही चढ़ जाता था ट्रेन चलते ही सामान सहित उतर जाता था। 2018 में एक चोर को अटैची चुरा कर ले जाते देखा था उसके बाद से खुद चोरी करने लगा। सीओ ने बताया कि चोरी का सामान अस्थाई किराए के भवन जंगल धूषण गोरखपुर में ले जाकर रखता था। वहां इसे लोग टीटी बाबू के नाम से जानते हैं। यह टीटी की ही तरह टोपी, टाई व वर्दी पहनता था। चोरी अकेले करता था। सामान प्लेटफार्म समेत अन्य जगहों पर बेचता था। बस्ती में इसके ऊपर मुकदमा दर्ज है। टीम में कमलेश यादव, गणनाथ प्रसाद, अमरनाथ यादव, सुरेंद्र पासवान, शशिकांत यादव, अजय सिंह, सदन यादव, श्रीकांत यादव, इरशाद खां शामिल रहे। आरोपित के पास से कान की बाली चार, लेडिज अंगूठी तीन, नाक की रिग दो, भारतीय रुपये 15 हजार, नेपाली रुपये 290, लैपटाप एक, ट्राली बैग पांच, पिठ्ठू बैग दो, कैरी बैग एक, स्मार्ट व छोटा मोबाइल 16 अदद बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब तीन लाख होगी।

chat bot
आपका साथी