कम क्षमता का ट्रांसफार्मर देख भड़के ग्रामीण

बस्ती: कम क्षमता का ट्रांसफार्मर देख ग्रामीण भड़क उठे। विभाग के प्रति नाराजगी प्रकट करते ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 10:42 PM (IST)
कम क्षमता का ट्रांसफार्मर देख भड़के ग्रामीण
कम क्षमता का ट्रांसफार्मर देख भड़के ग्रामीण

बस्ती: कम क्षमता का ट्रांसफार्मर देख ग्रामीण भड़क उठे। विभाग के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। विद्युत उप केंद्र बघौड़ी-सल्टौआ से संबद्ध भुजैनिया गांव में का 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर अधिक भार होने के कारण 6 अगस्त को जल गया। उपभोक्ताओं द्वारा इसे बदलने के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदारों के अलावा विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की गई। उपभोक्ताओं द्वारा ट्रांसफार्मर जल्द लगवाने व उसकी क्षमता बढ़ाकर 63 केवीए करने के लिए विधायक संजय प्रताप जायसवाल से भी गुहार लगाई गई। गुरुवार को विभाग द्वारा 11 वें दिन पुन: 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर भेज दिया गया। यह देख उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा रेवड़ी की तरह कनेक्शन तो बांट दिया जा रहा है लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है। चंदर, तुलसी चौहान, रिखई, कपिलदेव, प्रकाश, प्रेम चौहान, राम सूरत, बैजनाथ, प्रदीप गुप्त, रवीन्द्र शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल, सुनील कुमार पाण्डेय, राम शब्द, शोभा प्रसाद, सूर्यकांत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी