पेड़ से लटका मिला युवक का शव

तेजगढ़ बांसी निवासी राजकुमार के रूप में हुई शिनाख्त रुधौली थाना क्षेत्र के करमहिया गांव के पास की घटना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:58 PM (IST)
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जागरण संवाददाता, रुधौली, बस्ती : रुधौली थाना क्षेत्र के करमहिया गांव स्थित रेउआ नाले के किनारे शीशम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवांकात मिश्र पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। शव की शिनाख्त सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी कोतवाली अतंर्गत तेजपुर गांव निवासी 32 वर्षीय राजकुमार पुत्र मनोरथ केवट के रूप में हुई।

मंगलवार की सुबह रेउआ नाले के किनारे बेर तोड़ने गए कुछ बच्चों ने शीशम के पेड़ से एक युवक का शव लटका देखा तो गांव वालों को इसकी जानकारी दी। गांव के लोगों ने रुधौली पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव को नीचे उतरवाकर ग्रामीणों से शिनाख्त करने को कहा। देर तक तो उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। इसी बीच मुड़ियार केवटहिया गांव के कुछ लोग पहुंचे जिन्होंने उसकी शिनाख्त की। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार सिंह, सीओ रुधौली अनिल कुमार सिंह, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। गांव के लोगों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मुड़ियार केवटहिया गांव में है ससुराल प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकुमार की ससुराल रुधौली थाना क्षेत्र के मुड़ियार केवटहिया गांव में है। 2018 में उसकी शादी हुई थी। वह परिवार से अलग रह रहा था। दिल्ली में वह मजदूरी करता था। पत्नी मायके में ही रह रही है। वह इन दिनों ससुराल आया था। घटना के संबंध में ससुरालवालों से भी पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी