टीईटी परीक्षा में बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई

संबंधित केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षक सीधे जिम्मेदार होंगे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:38 PM (IST)
टीईटी परीक्षा में बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई
टीईटी परीक्षा में बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई

बस्ती: जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में टीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षा के लिए बनाए गए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 35 केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों से कहा कि परीक्षा की सुचिता हर हाल में बनाए रखनी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षक सीधे जिम्मेदार होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी आवंटित परीक्षा केंद्रों पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। कहा कि शासन से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार ही परीक्षा कराई जानी है। एक-एक परीक्षार्थी पर पैनी नजर होगी। किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल अथवा आपत्तिजनक सामग्री लेकर परीक्षाकक्ष में जाने की इजाजत नहीं होगी। सभी केंद्र व्यवस्थापकों ने डीएम के आदेश पर पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराने का संकल्प व्यक्त किया। डीएम ने यहां तक कहा कि परीक्षा के दौरान व खुद भी भ्रमण करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, डीआइओएस बृजभूषण मौर्य के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी