भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चली लाठी, 7 घायल

नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरा बाजार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी चली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:50 PM (IST)
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चली लाठी, 7 घायल
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चली लाठी, 7 घायल

बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरा बाजार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष के पांच तथा दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुँची नगर पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आई तथा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भेजा। पोखरा बाजार निवासी दीप चंद के अनुसार सोमवार की सुबह राम विशाल,कृष्ण कुमार उर्फ बब्बू,मनोज,प्रमोद,अनूप,विनोद,राम निहाल तथा विपिन ने उसे लाठी डंडे से पीट दिया। आरोप है कि हमलावरों ने दीप चंद, मिसलावती,अरून,ताराचन्द तथा राजकुमार को लाठी डंडे से जमकर पीटा। ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कुर्सी,चारपाई आदि तोड़ दी। दूसरे पक्ष के मनोज गुप्ता ने बताया कि सड़क के बगल स्थित अपने मकान का वह निर्माण करवा रहे थे। रास्ते के विवाद को लेकर तारा चंद, दीप चंद,राजकुमार व कुछ अज्ञात लोग आए और काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया। मौके पर मेरे भाई कृष्ण कुमार ने जब इसका विरोध किया तो इन लोगों ने घर में घुसकर मुझे मेरे भाई पर लाठी डंडे से हमलाकर दिया। थाना प्रभारी राम अशीष यादव ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तहरीर नही मिली है । तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी