सड़क किनारे गड्ढा खोद कर भूल गए जिम्मेदार

क्षेत्र के पड़यिा-हनुमानगंज मार्ग के किनारे केबल डालने के लिए खोदा गया गड्ढा अब समस्या बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:22 PM (IST)
सड़क किनारे गड्ढा खोद कर भूल गए जिम्मेदार
सड़क किनारे गड्ढा खोद कर भूल गए जिम्मेदार

बस्ती: क्षेत्र के पड़यिा-हनुमानगंज मार्ग के किनारे केबल डालने के लिए खोदा गया गड्ढा अब समस्या बन गया है। सड़क के किनारे लंबाई में बने गड्ढे के चलते राहगीरों की मुश्किल बढ़ गई है। बड़े वाहनों के गुजरते समय सड़क के नीचे उतरने के बाद अक्सर छोटे वाहन गड्ढों में फंस जा रहे हैं। बाइक सवार तो उस गड्ढे में गिरकर हर रोज घायल हो जा रहे हैं।

गांवों तक इंटरनेट सुविधा पहुंचाने हेतु केबिल बिछाने के लिए खोद गए तमाम गड्ढों को बिना भरे छोड़ दिया गया है। ठीकेदार की मनमानी राहगीरों को भारी पड़ने लगी है। आए दिन लोग उस गढ्ढे मे गिर कर चोटहिल हो रहे है । जब दो वाहन एक साथ आमने-सामने से गुजरते हैं तो उस समय पास देते समय कब कौन वाहन गड्ढे में चला जाए कहा नहीं जा सकता। दोपहिया वाहन चालक तो आए दिन इन गड्ढों में उलझकर घायल हो रहे हैं । ठीकेदारी की मनमानी और अफसरों की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ा है । प्रकाश चौधरी,सजाउद्दीन, हनुमान, अतुल कुमार, जवाहर लाल आदि लोगों का कहना है कि कई माह से गड्ढा खोद कर छोड़ा गया है। रोज लोग इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। रास्ता सकरा होने के कारण आने जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी