बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल

नगर पंचायत बभनान व भानपुर में बढ़ी समस्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 11:20 PM (IST)
बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल
बारिश ने खोली जल निकासी व्यवस्था की पोल

बस्ती : पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश ने नगर पंचायत बभनान की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। कूड़ा पटी नालियों के चलते सड़क पर पानी बह रहा है। डाकखाना गली, सब्जी मंडी रोड, सुर्ती हट्टा सहित तमाम सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है। स्थानीय निवासी विवेक कुमार, राजमणि, शिवकुमार, पंकज, अशोक, विजय गुप्ता का कहना है कि हर वर्ष बरसात के मौसम में यहां यही स्थिति रहती है। भानपुर कार्यालय के अनुसार सोनहा कस्बे का मुख्य मार्ग जल जमाव व कीचड़ से पट गया है। डुमरियागंज मार्ग से सोनहा की तरफ मुड़ते ही एक-एक कदम रखना कठिन हो गया है। यहां पिछले दिनों एक व्यक्ति के घर बेटी की बरात आने वाली थी सड़क से पानी निकालने का जब कोई उपाय नहीं सूझा तो लोगों ने पंपिगसेट लगाकर सड़क का पानी सुखाया तब जाकर बरात के आने लायक रास्ता बन सका।

मुंडेरवा कस्बे के सुगरमिल परिसर के बगल मीट मंडी में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी जमा रहता है। सड़क किनारे जानवरों के अवशेष इसी में सड़ रहे हैं। जिससे चारो तरफ दुर्गंध फैल रही है। लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका सता रही है। चीनी मिल की बाउंड्री के बगल से निकली पक्की सड़क के किनारे मीट व मछली के कारोबारी दुकान लगाते हैं। यहां प्रतिदिन दर्जनों बकरे,मुर्गा, मछली काटे जाते हैं। जानवरों को काटने के बाद उनका अवशेष सड़क पर ही फेंक दिया जाता है। इसी रोड पर तीन निजी विद्यालयों के अलावा एक इंटरमीडिएट कालेज तथा एक महिला महाविद्यालय भी है।

chat bot
आपका साथी