सार्वजनिक नाली बनाने के लिए बनी व्यवस्था

बस्ती: साऊंघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत परसा सूरत में छह माह से बंद सार्वजनिक नाली को फिर शुरू कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 11:32 PM (IST)
सार्वजनिक नाली बनाने के लिए बनी व्यवस्था
सार्वजनिक नाली बनाने के लिए बनी व्यवस्था

बस्ती: साऊंघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत परसा सूरत में छह माह से बंद सार्वजनिक नाली को फिर से खोलने की व्यवस्था प्रशासन ने बनवा दी है। इस नाली से पानी की निकासी बंद हो गई थी। जलजमाव के चलते ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं। घरों का पानी सड़क पर फैला रहता है। जिससे दर्जनों लोगों के दरवाजे पर पानी भरा हुआ है। सड़कों पर काई लग गई है। बुधवार को उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने काफी गंभीरता से लिया । छह लेखपालों की टीम को परसा सूरत भेजकर नाली की पैमाइश कराई। लेखपाल रामनरायन पांडेय, हबीबुल्लाह, विद्याधर द्विवेदी, अनन्तधर द्विवेदी, बेदप्रकाश दूबे ने नाली की जमीन को आबादी की जमीन से निकालते हुए रामउजागिर पुत्र मिठ्ठू व बैतुल्लाह पुत्र मजीबुल्लाह के घर के बीचो बीच से पानी निकासी का रास्ता बनाया। इसपर सभी ग्रामीणों ने अपनी सहमति प्रदान की। ग्राम प्रधान सराजुलहक, मुशताक अहमद, अतीकुर्रहमान, मो. हसन, निसार अहमद, मतीउर्रहमान, रमजान अली, मो मुस्तकीम, इम्तियाज अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी