पशुपालकों तक योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता

विकास खंड के घुरहूपुर में बुधवार को पशु मेले का आयोजन हुआ। चिकित्सकों ने पशुओं के बेहतर रख-रखाव के साथ बीमारियों से बचाव के बारे में टिप्स दिया। विशेषज्ञों ने पशु पालकों की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:43 PM (IST)
पशुपालकों तक योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता
पशुपालकों तक योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता

बस्ती : विकास खंड के घुरहूपुर में बुधवार को पशु मेले का आयोजन हुआ। चिकित्सकों ने पशुओं के बेहतर रख-रखाव के साथ बीमारियों से बचाव के बारे में टिप्स दिया। विशेषज्ञों ने पशु पालकों की समस्याओं का समाधान भी किया। शुभारंभ ग्राम प्रधान अरविद कुमार राजभर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि पशुपालकों तक योजनाओं को पहुंचाना शासन की प्राथमिकता में है। इसी उद्देश्य के साथ इस मेले का आयोजन किया गया है। नोडल अधिकारी डॉ एसडी दूबे ने पशुपालकों को विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पशु पालन विभाग में विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है। योजनाओं का लाभ उठाकर किसान दुग्ध व्यवसाय कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। किसानों को कृमिनाशक सहित अन्य दवाएं दी गई।

इस दौरान डॉ मनीष, डॉ विजय गुप्ता, एके सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी