बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों पर हुई चर्चा

कोविड-19 को लेकर प्रतीक्षालय टीकाकरण व निगरानी कक्ष बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 11:42 PM (IST)
बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों पर हुई चर्चा
बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों पर हुई चर्चा

जागरण संवाददाता, बनकटी, बस्ती : बनकटी ब्लाक में गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने की।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम चरण शीघ्र ही संचालित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्राइवेट नर्सिंग होम के कर्मचारियों को पहले चरण में टीका लगेगा। दूसरे चरण में पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी, तीसरे चरण में समुदाय के 50 वर्ष से ऊपर व समस्त गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में टीका रखने के लिए विशेष कोल्ड चेन बनाकर वैक्सीन रूम की व्यवस्था की गई है, उसमें क्लोज सर्किट कैमरा भी लगाया गया है। साथ ही अस्पताल परिसर में टीकाकरण के लिए तीन कमरे निर्धारित किए गए हैं। प्रतीक्षालय, टीकाकरण व निगरानी कक्ष बनाया गया है। टीका लगवाने वाले व्यक्ति को आधे घंटे चिकित्सकों के देखरेख में रखा जाएगा। टीकाकरण के लिए दो सुरक्षा कर्मियों, एक जांच कर्ता व एक वैक्सीनेटर की विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसी के साथ प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीका का पहला डोज देने के बाद दूसरी खुराक 28 दिन के दिया जाएगा। इसके लिए एक ब्लाक स्तरीय समिति भी बनाई गई है। यह समिति टीकाकरण के बाद लाभार्थी में होने वाले प्रतिकूल प्रभावों की समस्या में सहायता करेगी। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के फील्ड मानीटर सुधीर पांडेय, यूनिसेफ के ब्लाक समन्वयक सूर्यकांत शुक्ल, ब्लाक कम्युनिटी मैनेजर हिमांशी श्रीवास्तव, कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी आनंद, ग्राम विकास अधिकारी रणविजय सिंह, मोहम्मद खालिद, मदन गोपाल पांडेय, बृजेंद्र गौतम, सर्वेश यादव, रवि कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी