घरों में पढ़ी गई अलविदा की नमाज

नमाजियों ने किया फिजिकल डिस्टेंस का पालन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 09:22 PM (IST)
घरों में पढ़ी गई अलविदा की नमाज
घरों में पढ़ी गई अलविदा की नमाज

बस्ती: रमजान माह के आखिरी जुमे पर शुक्रवार को लोगों ने मस्जिद, मदरसा व ईदगाह की बजाय अपने- अपने घर में रहकर अलविदा की नमाज अदा की। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिसकर्मी मस्जिदों व शहर के मोहल्लों की निगरानी करते रहे।

लॉकडाउन का पालन करते हुए सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की बजाय व्यक्तिगत रूप से नमाज अदा की जा रही है। देईसाड़ संवाददाता के अनुसार अलविदा की नमाज मस्जिदों में अदा न कर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही अदा की गई । बनकटी क्षेत्र के बानपुर, मुरादपुर, बजहां, अहिरौली, डिवहारी, मथौली, बरहुआं आदि गांव के मस्जिदों में अकीदतमंदों ने नमाज नहीं पढ़ा बल्कि घरों में ही फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए नमाज पढ़ा।

chat bot
आपका साथी