महिलाओं के लिए कप्तानगंज थाने में बनेगा पिक टायलेट

कप्तानगंज थाना परिसर में पिक टायलेट के निर्माण से यहां आने वाली महिला फरियादियों को सुविधा मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:52 PM (IST)
महिलाओं के लिए कप्तानगंज थाने में बनेगा पिक टायलेट
महिलाओं के लिए कप्तानगंज थाने में बनेगा पिक टायलेट

जागरण संवाददाता, कप्तानगंज, हर्रैया बस्ती : स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रशासन हर स्तर पर प्रयासरत है। गांव-गांव में शौचालय बनाने के पश्चात अब सार्वजनिक स्थलों पर भी शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा हैं। कप्तानगंज थाना परिसर में पिक टायलेट के निर्माण से यहां आने वाली महिला फरियादियों को सुविधा मिलेगी।

यह बातें शनिवार को कप्तानगंज थाना परिसर में बनने वाले पिक टायलेट का भूमि पूजन करते हुए प्रशिक्षु एसडीएम व कप्तानगंज के बीडीओ विनय कुमार सिंह ने कहीं। क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग सात लाख रुपये में बनने वाले इस शौचालय में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा तथा इसके साफ सफाई की समुचित व्यवस्था भी बनाई जाएगी।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेशपाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडेय, प्रमुख धनमन देवी, उनके प्रतिनिधि पिटू सोनकर, थानाध्यक्ष विकास यादव, राजेश त्रिपाठी, शिवबहादुर मौर्य, प्रदीप त्रिपाठी, पीपी पांडेय, आचार्य चतुर्भुज पांडेय, मोहन मोदनवाल, सहायक विकास अधिकारी सहजराम, मृत्युंजय सिंह, राममिलन चौधरी, पंकज यादव, एजाज अहमद व विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी