मानक के अनुरूप कार्य करें नोडल अधिकारी: मंडलायुक्त

आयुक्त सभागार में आयुक्त अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने तीनों जनपदों में स्वास्थ्य सुविधाओं, निर्माण कार्यों, ग्राम्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं सहित विविध कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:45 PM (IST)
मानक के अनुरूप कार्य करें नोडल अधिकारी: मंडलायुक्त
मानक के अनुरूप कार्य करें नोडल अधिकारी: मंडलायुक्त

बस्ती: आयुक्त सभागार में आयुक्त अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने तीनों जनपदों में स्वास्थ्य सुविधाओं, निर्माण कार्यों, ग्राम्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं सहित विविध कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। अधिकारियों से कहा कि योजनाओं में अपेक्षित प्रगति मानक व गुणवत्ता के साथ करें। कम प्रगति वाले विभाग के नोडल अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। आदेशित किया कि प्रत्यक ¨बदु पर अधिकारी अपनी पैनी दृष्टि रखें। दो माह में अपेक्षित प्रगति अर्जित न कर सकने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सकों की अनिवार्य उपस्थिति पर विशेष बल दिया। गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। बताया गया कि मंडल के 26 चिकित्सकों के विरूद्ध वेतन बाधित करने और विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही। सिद्धार्थनगर के 20 चिकित्सकों का वेतन रोकने के साथ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया है। अपर निदेशक स्वास्थ्य की लचर कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। कहा कि जो सीएमओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे है उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। जो एंबुलेंस खराब हों उनके स्थान पर नयी एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण में शिथिल रवैया अपनाने वाले उप्र. आवास एवं विकास परिषद के परियोजना प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगाई।

मंडलायुक्त ने चौदहवां वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रमों की समीक्षा की। सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाओं, महिला कल्याण, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, हैंड पंपों की स्थापना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम की योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, सड़कों के निर्माण एवं मार्गों के अनुरक्षण, सेतुओं के निर्माण , सड़कों के गड्ढामुक्त संबंधी कराये जाने वाले कार्य, नगरीय स्ट्रीट लाइट आदि विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। निर्देश दिया कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। तीनों जनपदों के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यो का पर्यवेक्षण निरंतर करते रहें। जिलाधिकारी बस्ती डा. राजशेखर ने सड़कों के निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्यो की गुणवत्ता शासकीय मानक के अनुसार बनाये रखने के लिए किये गये पर्यवेक्षणीय कार्यो की जानकारी दी। राजस्व वसूली की समीक्षा

मंडलायुक्त ने कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में राजस्व वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष अर्जित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी बस्ती, सहित संतकबीर नगर के जिलाधिकारी भूपेंद्र एस. चौधरी, जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर कुणाल सिल्कू, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी हाकिम ¨सह, अपर जिलाधिकारीगण, मुख्य राजस्व अधिकारीगण, चकबंदी अधिकारीगण आदि के अलावा संबंधित विभाग के मंडलीय अधिकारियो ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी