महादेवा व शिवाघाट का यात्री छाजन गायब

जिला पंचायत द्वारा 10 वर्ष पूर्व कराया गया था छाजन का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:03 AM (IST)
महादेवा व शिवाघाट का यात्री छाजन गायब
महादेवा व शिवाघाट का यात्री छाजन गायब

बस्ती: तहसील क्षेत्र के महादेवा व शिवाघाट पर लोगों की सुविधा के लिए जिला पंचायत द्वारा 10 वर्ष पूर्व यात्री छाजन का निर्माण कराया गया था। देखरेख व मरम्मत न होने के कारण छाजन गायब हो गए हैं। इससे राहगीरों की मुश्किल बढ़ गई है।

इस रास्ते से तहसील भानपुर, रामनगर, सलटौवा, रुधौली, डुमरियागंज, इटवा, गौर, बभनान व हरैया आने जाने वाले साईकिल व पैदल वाले शमशान घाट पर अंतिम संस्कार करने आए हुए ग्रामीणों को गर्मी व बरसात में रुककर आराम कर लेते थे। शिवाघाट व महादेवा घाट का टिन शेड व उस पर लगा बेंच पूरी तरह से गायब हो जाने से लोगो को धूप में ही बैठना पड़ता है। राहगीर विनोद कुमार, सहबदीन चौधरी, नोहर यादव, दुर्गेश कुमार, शिव कुमार गुप्ता, गिरजेश कुमार आदि लोगो का कहना है कि शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा है। छाजन न होने से हम लोगों को काफी दिक्कत होती है।

chat bot
आपका साथी