गन्ना मूल्य भुगतान के लिए सरकार ने दिए 800 करोड़

सांसद हरीश द्विवेदी ने रविवार को कोड़रा, भिउरा व नेवादा में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:36 PM (IST)
गन्ना मूल्य भुगतान के लिए सरकार ने दिए 800 करोड़
गन्ना मूल्य भुगतान के लिए सरकार ने दिए 800 करोड़

बस्ती : सांसद हरीश द्विवेदी ने रविवार को कोड़रा, भिउरा व नेवादा में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चीनी मिलों को 800 करोड़ रुपये मुहैया कराया गया है। जल्द ही मिलों द्वारा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाएगा। डीजल मूल्य वृद्धि के सवाल पर सांसद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में बढ़ोत्तरी के चलते यह समस्या हुई है। गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। पात्र व्यक्ति अपने क्षेत्र की आशा से मिलकर फार्म भर सकते हैं। सौभाग्य योजना के तहत सभी को निश्शुल्क बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। भिउरा के चौपाल में ग्राम प्रधान सरिता देवी मौके पर मौजूद नहीं थीं। उनके पति शैलेश ओझा कोई आंकड़ा प्रस्तुत नहीं कर पाए। पंचायत सचिव महेश पांडेय ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें अभी दो दिन पूर्व ही चार्ज मिला है। सांसद ने निर्देश दिया कि 30 सितंबर तक हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें। प्रमुख अशोक कुमार मिश्र, बीडीओ मंजू त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल, सत्येंद्र कुमार शुक्ल जिप्पी, एडीओ आइएसबी रामराज, नवनीत मिश्र, सुरेंद्र राव, ललिता मौर्या, प्रभारी निरीक्षक सोनहा शिवाकांत मिश्र, वाल्टरगंज अनिल कुमार ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी