टैक्सी स्टैंड नीलामी व कर निर्धारण के लिए प्रस्ताव पारित

नगर पंचायत रुधौली के बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर स्वकर निर्धारण टैक्सी स्टैंड की नीलामी का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किया गया। इससे होने वाली आय से नगर पंचायत का विकास कराने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 11:17 PM (IST)
टैक्सी स्टैंड नीलामी व कर निर्धारण के लिए प्रस्ताव पारित
टैक्सी स्टैंड नीलामी व कर निर्धारण के लिए प्रस्ताव पारित

बस्ती: नगर पंचायत रुधौली के बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर स्वकर निर्धारण, टैक्सी स्टैंड की नीलामी का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किया गया। इससे होने वाली आय से नगर पंचायत का विकास कराने का निर्णय लिया गया।

वार्डो में जल निकासी की समस्याओं से देखते हुए अध्यक्ष ने सभासदों से चर्चा की। कहा, जहां जल निकासी बाधित है उन स्थानों को चिह्नित कर कार्यालय को अवगत कराएं। तत्काल जल निकासी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। वार्ड 2 कामता प्रसाद नगर, वार्ड 3 लोहिया नगर, वार्ड 4 रुद्रनगर, वार्ड 9 शिव गुलाम सिंह ,वार्ड 11 नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, वार्ड 12 गांधीनगर, वार्ड 13 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वार्ड 14 शास्त्री नगर,वार्ड 15 शहीद कीर्तिकर निषाद नगर में जलजमाव की समस्या से सभासदों ने अवगत कराया। अध्यक्ष ने कहा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 156 लाख रुपये की कार्य योजना बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है। जैसे ही वहां से स्वीकृति मिलेगी रुधौली में विकास कार्य तेजी से कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश पटेल, शशांक कुमार, चंद्रशेखर, अनिल कुमार, मो.आजम,मो. अमीन, विवेक सिंह, इसहाक अली, लालमन ,सुशीला देवी, राधा, गोपाल सिंह, विकास पांडेय, रानी सिंह,कलावती, जामुन्ती, देवी की उपस्थिति रही।

chat bot
आपका साथी