बंद रहे बाजार,सड़कों व गलियों में सन्नाटा

जरूरी सेवाएं ही बहाल रहींघरों में कैद रही जिदगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:05 AM (IST)
बंद रहे बाजार,सड़कों व गलियों में सन्नाटा
बंद रहे बाजार,सड़कों व गलियों में सन्नाटा

बस्ती : कोरोना वायरस का कहर जारी है। बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने सप्ताह में दो दिन बंदी के निर्देश दिए है। इस क्रम में शनिवार को दुकान,प्रतिष्ठान, बाजार सब बंद रहे। सड़कों पर चहलकदमी न के बराबर थी। सड़कों एवं गलियों में भी सन्नाटा पसरा रहा ।

दो दिनों की बंदी के चलते लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। कोरोना का दहशत लगातार बढ़ रहा है। तमाम नए मोहल्ले और कार्यालय भी इस वायरस की जद में आ गए हैं। लोग बाहर निकलने से परहेज करते रहे। चिकित्सा सेवा, दैनिक उपयोग के वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े लोग ही सड़कों पर दिखाई दिए। बंदी का पालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी मुस्तैद रही। कंपनीबाग, मालवीय मार्ग, बड़ेवन, रौता चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिग कराई थी। जिससे वाहनों का आवागमन न होने पाए। बंदी के चलते गांधीनगर, मालवीय मार्ग, बड़ेवन, पुरानी बस्ती, पांडेय बाजार आदि जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा।

chat bot
आपका साथी