छह विद्यालयों पर लटका मिला ताला,स्पष्टीकरण तलब

बीएसए ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण अनुपस्थित शिक्षकों से हुआ जवाब-तलब हलचल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 10:54 PM (IST)
छह विद्यालयों पर लटका मिला ताला,स्पष्टीकरण तलब
छह विद्यालयों पर लटका मिला ताला,स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी एवं जिला समन्वयकों की टीम ने 76 परिषदीय विद्यालयों की जांच की। कंपोजिट धन से विद्यालयों के रंगाई-पुताई के कार्य, कायाकल्प योजना कार्यों, ड्रेस एवं स्वेटर वितरण का अवलोकन किया गया।

इस दौरान पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले और छह विद्यालयों पर ताला लटकता हुआ मिला। बीएसए ने सभी शिक्षकों से एक सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। प्राथमिक विद्यालय वनवधिया में पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय वनवधिया, प्राथमिक विद्यालय बेइली, प्राथमिक विद्यालय मलपुरवा, प्राथमिक कड़जहना, जूनियर बैदौला, जूनियर विद्यालय गंधरिया बुजुर्ग बंद पाया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। निर्देश दिए कि कंपोजिट ग्रांट के तहत विद्यालयों का रंगरोगन कार्य पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रधानाध्यापकों को दी गई मिशन प्रेरणा की जानकारी रुधौली, बस्ती : ब्लाक संसाधन केंद्र रुधौली के सभागार में मंगलवार को मिशन प्रेरणा पाठशाला फेज टू के तहत प्रधानाध्यापकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें कायाकल्प नवोदय विद्यालय आवेदन के प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका व अतिरिक्त मिशन शक्ति पर की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षक अंगद पांडेय ने आधारशिला शिक्षण संग्रह ,लर्निंग आउटकम एवं आकलन, सीखने के स्तर का आकलन, बच्चों का चिह्नांकन, कक्षा शिक्षण हेतु रणनीति एवं तकनीकी शिक्षा आदि बिदुओं पर विस्तार से बताया। अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी रामकुमार सिंह ने की। एआरपी संतोष कुमार पांडेय, प्रदीप, अशोक कुमार, डा. विजय लक्ष्मी पांडेय, शिवरतन, अंगद सिंह, सुशील उपाध्याय, राजेश यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी