प्रमुख ने निर्माणाधीन पंचायत भवनों का किया निरीक्षण

एसडीएम ने महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर को निर्देशित किया। कहा कि दो दिन के भीतर समस्त पात्र महिलाओं के नाम को प्रारूप छह में आवेदन भरकर तहसील मुख्यालय में जमा करें। लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:41 PM (IST)
प्रमुख ने निर्माणाधीन पंचायत भवनों का किया निरीक्षण
प्रमुख ने निर्माणाधीन पंचायत भवनों का किया निरीक्षण

बस्ती: क्षेत्र पंचायत कुदरहा के प्रमुख अनिल दूबे ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ और ब्लॉक कर्मियों के साथ बैठक की। इसके बाद क्षेत्र में निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निरीक्षण कर उन्हें अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल कुमार दूबे ने बीडीओ संजय कुमार नायक के साथ शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना ,पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पहली बैठक की। सबसे परिचय प्राप्त करने के बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को उनके लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाएं, जिसे धरातल पर वह कार्य दिखाई पड़े।

बैठक के बाद प्रमुख ने बीडीओ के साथ अईलिया और पिपरपाती एहतमाली ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल, विपणन निरीक्षक अविनाश पांडेय, सीडीपीओ कृष्णेंद्र यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. फैज वारिस, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. फजील खान, एडीओ कोआपरेटिव मनोज चतुर्वेदी के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में अनुपस्थित 11 बीएलओ व एक सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश

रुधौली सभागार में एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत ने सोमवार सुपरवाइजर व बीएलओ के साथ बैठक किया। यहां जनपद स्तर में लिगानुपात के अंतर्गत महिला मतदाताओं की संख्या कम होने को लेकर विशेष चर्चा हुई। एसडीएम ने अनुपस्थित 11 बीएलओ व एक सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसडीएम ने महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर को निर्देशित किया। कहा कि दो दिन के भीतर समस्त पात्र महिलाओं के नाम को प्रारूप छह में आवेदन भरकर तहसील मुख्यालय में जमा करें। लापरवाही पर कार्रवाई होगी। तहसीलदार प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र, आरती, राधेश्याम, फूलचंद, चंदशेखर, रीता, हेमंत पांडेय, शशि कला आदि रहे।

chat bot
आपका साथी