ड्यूटी पर नहीं लिया वापस तो करेंगे आमरण अनशन

होमगार्डों की बैठक मंगलवार को अमहट घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि सरकार हटाए गए होमगार्डों को अतिरिक्त व शांति व्यवस्था की ड्यूटी पर वापस नहीं लिया गया तो वे आमरण अनशन कर विरोध जताएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:52 PM (IST)
ड्यूटी पर नहीं लिया वापस तो करेंगे आमरण अनशन
ड्यूटी पर नहीं लिया वापस तो करेंगे आमरण अनशन

बस्ती: होमगार्डों की बैठक मंगलवार को अमहट घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि सरकार हटाए गए होमगार्डों को अतिरिक्त व शांति व्यवस्था की ड्यूटी पर वापस नहीं लिया गया तो वे आमरण अनशन कर विरोध जताएंगे।

होमगार्डों की ओर से सीएम को पत्र भेजा गया जिसमें हटाए गए होमगार्डों को ड्यूटी पर वापस लेने, ड्यूटी का बकाया दिलाने, न्यायालय के आदेश के क्रम में एरियर के भुगतान आदि का अनुरोध किया गया है। जवानो ने कहा कि उनकी मांगे जायज है, सरकार को उस पर तत्काल अमल करना चाहिए। सविता पांडेय, राजपती, बुद्धिसागर, सुभाषचंद्र,सुनील तिवारी, सुरेंद्र वर्मा, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार शुक्ल, सूर्यभान, रामवृक्ष, कृघ कमल, विजय कुमार पांडेय, शिव प्रसाद पांडेय, राजेंद्र यादव, राकेश वर्मा, शिवनाथ पाठक, अंगद सिंह, बैजनाथ, ओमप्रकाश, सभाजीत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी