बजबजाती नालियां व गंदगी शंकर नगर चौराहे की पहचान

गंदगी के बीच दुकानें सज रही है। कूड़ों के ढेर से उठती दुर्गंध से आस पास लोग आजिज आ गए है। सफाईकर्मी कभी कभार ही दिखाई पड़ते हैंजिम्मेदार इससे बेखबर हैं। नियमित सफाई न होने से गंदगी बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:50 PM (IST)
बजबजाती नालियां व गंदगी शंकर नगर चौराहे की पहचान
बजबजाती नालियां व गंदगी शंकर नगर चौराहे की पहचान

बस्ती : सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत गनेशपुर का शंकर नगर चौराहा अतिक्रमण की चपेट में है। स्वच्छता अभियान यहां दम तोड़ रहा है। चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़क की पटरियों पर कूड़े का ढेर और नालियां क्षतिग्रस्त है। घरों और दुकानों से निकलने वाला दूषित जल सड़क पर फैला है।

गंदगी के बीच दुकानें सज रही है। कूड़ों के ढेर से उठती दुर्गंध से आस पास लोग आजिज आ गए है। सफाईकर्मी कभी कभार ही दिखाई पड़ते हैं,जिम्मेदार इससे बेखबर हैं। नियमित सफाई न होने से गंदगी बढ़ती जा रही है। गंदगी के चलते दुकान लगाने वाले व्यवसाई भी परेशान हैं। इसी रास्ते से मुख्यालय के अधिकारियों का भी आना जाना रहता है। इसके बावजूद यहां सफाई व्यवस्था बेपटरी है।

chat bot
आपका साथी