लो-वोल्टेज से जिला अस्पताल में आपरेशन ठप

बस्ती : जिला अस्पताल में इन दिनों अव्यवस्था का बोलबाला है। मशीन खराब पड़ी है, बिजली का वोल्टेज नह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 11:31 PM (IST)
लो-वोल्टेज से जिला अस्पताल में आपरेशन ठप
लो-वोल्टेज से जिला अस्पताल में आपरेशन ठप

बस्ती : जिला अस्पताल में इन दिनों अव्यवस्था का बोलबाला है। मशीन खराब पड़ी है, बिजली का वोल्टेज नहीं है। यह खेल पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और जिला अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना है। हालत यह है कि मरीजों को बाहर इलाज कराने की सलाह दी जा रही है। यह हाल तब है जब सूबे में सरकारी अस्पतालों में बेहतर इंतजाम का दावा किया जा रहा है। जिला अस्पताल में सप्ताह भर से आपरेशन कार्य ठप है। जिला अस्पताल में गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए सरकार भले ही लाख दावा करे पर हकीकत उलट है। अस्पताल के भरोसे रहने वाले मरीजों की स्थिति बिगड़ने की नौबत आ जा रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बौदोलिया गांव की सावित्री पत्नी रामप्रसाद छह दिन से महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं। चिकित्सक डा. वीके श्रीवास्तव ने बताया कि पेट में ट्यूमर है। आपरेशन की सलाह दी। जब आपरेशन कराने की बारी आई तो पता चला कि मशीन नहीं चल रही है। परिजनों को बिजली न रहने का हवाला देकर टरका दिया जा रहा है। इधर मरीज की हालत बिगड़ रही है। पीड़ित के पति रामप्रसाद ने कहा कि उनके पास इतने रुपये हैं नहीं कि पत्नी का इलाज बाहर करा सकें। सरकारी अस्पताल का ही सहारा है। बताया कि प्रमुख अधीक्षक से शिकायत की तो वह जिला अस्पताल में आपरेशन करवाने के बजाए बाहर इलाज कराने की सलाह दे दिए। एक्स-रे मशीन खराब होने से भी समस्या बढ़ गई है। पखवारे भर से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है। लोगों को 400 रुपये में बाहर से एक्स-रे कराना पड़ रहा है। मुंडेरवा के दीक्षापार गांव निवासी वेदमती हाथ में फ्रैक्चर होने पर भर्ती हुईं। चिकित्सक ने एक्स-रे लिखा। जिला अस्पताल का एक्स-रे मशीन खराब होने से उनको बाहर से महंगे दर पर एक्स-रे कराना पड़ा। यह दो मरीज तो महज बानगी हैं, ऐसे न जाने कितने मरीज जिला अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था से आजिज आकर बाहर इलाज कराने को मजबूर हो चुके हैं।

--------------

लो-वोल्टेज के चलते आपरेशन कार्य ठप है, चूंकि बिजली पर्याप्त न मिलने से मशीनें चल नहीं पा रही हैं इससे मरीजों को समस्या हो रही है। बिजली ठीक कराने के लिए कई बार पत्र लिखा गया। बिजली सही मिलने पर ही आपरेशन हो पाएगा। एक्स-रे मशीन भी लो-वोल्टेज के चलते नहीं चल पा रही है।

डा. आलोक जी, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी