गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को सरकार सतर्क

कार्यक्रम में 80 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांचसीएचसी-पीएचसी व महिला अस्पताल में मनाया गया दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 11:41 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को सरकार सतर्क
गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को सरकार सतर्क

जागरण संवाददाता, साऊंघाट, बस्ती : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साऊंघाट में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अस्पताल में पहुंचे और फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। कहा कि गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को सरकार प्रयत्नशील है।

लैब टेक्नीशियन भानुप्रताप मणि मय टीम सैंपल ले रहे थे। डीएम ने हीमोग्लोबिन की जांच प्रक्रिया देखी। डीएम ने पंजीकरण रजिस्टर, प्राथमिक जांच, परिवार कल्याण परामर्श, ओपीडी, पैथालाजी, सुक्ष्म जलपान व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में 80 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। लैब में हैंमगंग रैंप लगाने का निर्देश दिया। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा.सूर्यप्रकाश ने बताया कि महिला नसबंदी के लिए 126 का लक्ष्य है। जिसमें अभी तक 86 महिलाओं की नसबंदी किया जा चुका है। शेष महिलाओं की नसबंदी महिला अस्पताल में कराए जाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ डा.सीके वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में 1892 महिलाओं की नसबंदी के सापेक्ष अभी 900 की नसबंदी हो चुकी है। एचईओ को निर्देशित किया कि महिलाओं की सूची बनाकर महिला अस्पताल ले जाकर महिलाओं की नसबंदी कराएं। डीएम ने इसके बाद कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। कहा 11 जनवरी को कोरोना वायरस का डेमो किया जाएगा। हाई प्रेगनेंसी के बारे में डीएम ने अधीक्षक से पूछताछ की। डा. पारूल, डा. वंदना, डा. शालू, वृजेंद्र वर्मा, विजय प्रकाश मिश्र, हेमंत कुमार, लालचंद्र चौधरी, विनय शुक्ल, अरविद कुमार सिंह, रविद्र पटेल, रोशनी उपाध्याय, बबिता, संजीवनी, किरन वर्मा, वंदना, अनीता, बबिता मौजूद रहे। वहीं महिला अस्पताल में भी मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। सीएमएस डा. सुषमा सिन्हा, मैट्रन प्रसन्ना पांडेय, एसएन शुक्ल, शैलेंद्र राय, डा. ज्योति ओझा, डा. ममता रानी आदि मौजूद रहे। प्रसूता महिलाओं को फल वितरित किया गया। कप्तानगंज में भी मना मातृत्व दिवस जासं. गौरा, बस्ती : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में कार्यक्रम हुआ। विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल पहुंचे और कार्यक्रम का जायजा लिए। सरकारी की योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने आयुष्मान भारत योजना, टेलीमेडिसिन की सुविधा देखी। कोविड-19 वैक्सीन को रखने के लिए तैयार किए गए केंद्र को देखा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में बताया। डा. संगीता सिंह एचआरपी (हाईरिस्क प्रेगनेंसी) के बारे में बताया। डा. सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार वर्मा, डा. फरदीन अहमद, डा. संगीता सिंह, स्टाफ नर्स दीप्ति सिंह, रीना, आरती, फार्मासिस्ट श्याम सुंदर यादव, रामसनेही, भाजपा कप्तानगंज मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पांडेय, इंद्रमणि मिश्रा मौजूद रहे। गर्भवती महिलाओं की हुई जांच जासं. गायघाट, बस्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 80 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में महिलाओं में ब्लड की कमी पाई गई।

सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा. फैज वारिस माह के नौ तारीख को अभियान के जरिये महिलाओं की सेहत जांची जाती है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। चिकित्सक डा. प्रियंका क्षत्रिय ने कहा एनीमिया की कमी महिलाओं में पाई गई है। पालक, गुड़, चना, चुकंदर व हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर पवन सिंह, फार्मासिस्ट दीनानाथ वर्मा, एलटी विजय कुमार, स्टाफ नर्स रंजना, एएनएम चांदनी वर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी आरपी गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी