किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिलाए सरकार

आधार कार्ड के बहाने पूर्ति विभाग द्वारा तमाम लोगों का नाम काट कर परेशान किए जाने पर रोक लगाए जाने की माग की गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:57 PM (IST)
किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिलाए सरकार
किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिलाए सरकार

बस्ती: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अयोध्या नाथ तिवारी व संचालन रघुबर चौधरी ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने किसानों को बिना ब्याज के कर्ज उपलब्ध कराए जाने की मांग की। अंत में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार नवीन प्रसाद को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भानपुर में लंबे समय से रिक्त पड़े नायब तहसीलदारों के पदों पर तैनाती किए जाने, बिजली की बढ़ी दरें वापस लिए जाने, पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी पर लगाम लगाए जाने, 60 वर्ष के किसानों को 5 हजार मासिक पेंशन दिलाए जाने, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य अविलंब भुगतान कराए जाने, आधार कार्ड के बहाने पूर्ति विभाग द्वारा तमाम लोगों का नाम काट कर परेशान किए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव पूर्वांचल मुख्य महासचिव, मोलहू चौधरी जिलाध्यक्ष, श्रीचंद्र उपाध्याय, मोरध्वज ¨सह, धर्मेंद्र प्रताप ¨सह, हीरा लाल मौर्य, राम पति, शिव प्रसाद मौर्य, संतराम, विनोद चौधरी, उदयराज, राजेन्द्र प्रसाद, दुखरन दास, राम नेवास, पल्टू, प्रहलाद मौर्य, शिव सागर, जगराम यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी