बोलेरो व डीसीएम की भिड़ंत में चालक समेत चार घायल

सब्जी खरीदने टांडा जा रहे थे बोलेरो सवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 11:04 PM (IST)
बोलेरो व डीसीएम की भिड़ंत में चालक समेत चार घायल
बोलेरो व डीसीएम की भिड़ंत में चालक समेत चार घायल

जागरण संवाददाता, कलवारी, बस्ती : सरयू नदी पर स्थित टांडा पुल पर गुरुवार की भोर में प्रीतिभोज के लिए टांडा सब्जी लेने जा रही बोलेरो कोहरे के चलते सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे के बाद बोलेरो रेलिग को तोड़ते हुए पुल पर अटक गई। दुर्घटना में बोलेरो चालक समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय बस्ती भिजवाया। घटना की सूचना पर पहुंची आंबेडकर नगर जिले के अलीगंज थाने की पुलिस ने पुल में फंसे बोलेरो को निकलवा कर कब्जे में ले लिया।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के ओम प्रकाश तिवारी के घर गुरुवार को घर पर प्रीतिभोज कार्यक्रम आयोजित था। स्वजन एक रिश्तेदार की बोलेरो लेकर टांडा सब्जी खरीदने जा रहे थे। टांडा पुल पर बोलेरो कोहरे के कारण सामने से आ रहे डीसीएम से टकरा गई। चार लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो क्षतिग्रस्त होकर रेलिग तोड़ते हुए पुल में जा अटकी। हादसे में बोलेरो सवार अवनीश तिवारी उर्फ लल्लू , संतोष तिवारी, पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू के साथ ही श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवल के ददौरा गांव के चालक पवन घायल हो गए। चालक को छोड़ सभी को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही कलवारी थाना के माझा खुर्द चौकी प्रभारी राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी कुदरहा पहुंचाया जहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटनास्थल आंबेडकरनगर जनपद के थाना अलीगंज में होने के कारण दुर्घटना की सूचना अलीगंज पुलिस को दी गई।

chat bot
आपका साथी