आफलाइन किसानों को भी मिलेगी पीएम सम्मान निधि

केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना में अब उन किसानों को शामिल किया जा रहा है, जो पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कराने से वंचित रह गए थे। उन किसानों से आफलाइन अभिलेख लेखपाल गांव-गांव जाकर प्राप्त कर रहे हैं, पात्र व अपात्र की सूची लेखपाल कृषि विभाग को सौंप रहे, जहां पीएम पोर्टल पर किसानों का डाटा फीड किया जा रहा है। पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल के 1 लाख 20 हजार जबकि भू-लेख से 11 हजार किसानों का डाटा अब तक फीड किया जा चुका है। 20 फरवरी तक शेष किसानों का डाटा पीएम पोर्टल पर फीड कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:57 PM (IST)
आफलाइन किसानों को भी मिलेगी पीएम सम्मान निधि
आफलाइन किसानों को भी मिलेगी पीएम सम्मान निधि

बस्ती : केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना में अब उन किसानों को शामिल किया जा रहा है, जो पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कराने से वंचित रह गए थे। उन किसानों से आफलाइन अभिलेख लेखपाल गांव-गांव जाकर प्राप्त कर रहे हैं, पात्र व अपात्र की सूची लेखपाल कृषि विभाग को सौंप रहे, जहां पीएम पोर्टल पर किसानों का डाटा फीड किया जा रहा है। पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल के 1 लाख 20 हजार जबकि भू-लेख से 11 हजार किसानों का डाटा अब तक फीड किया जा चुका है। 20 फरवरी तक शेष किसानों का डाटा पीएम पोर्टल पर फीड कर दिया जाएगा।

जिले में 3 लाख 36 हजार किसान लघु एवं सीमांत यानी 2 हेक्टेयर जोत रखने वाले किसान हैं। इन सभी किसानों को पीएम सम्मान निधि सालाना 6 हजार रुपये मिलेगा। बताया जा रहा है कि पहली किस्त के बजाए दो किस्त यानी की 4 हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में सरकार भेजेगी। इसके लिए उनकी फी¨डग कृषि भवन में युद्ध स्तर पर चल रही है। गुरुवार तक 1 लाख 31 हजार किसानों का डाटा फीड कराया जा चुका था। उप कृषि निदेशक डा. संजय त्रिपाठी ने बताया कि 40 कंप्यूटरों पर लेखपाल व कृषि विभाग के आपरेटर व जेई लगाए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 24 फरवरी तक किसानों के सभी डाटा पीएम पोर्टल पर अपलोड करने का लक्ष्य है। तहसीलवार डाटा, लेखपाल उपलब्ध करा रहे हैं। रात में भी कार्य हो रहा है।

chat bot
आपका साथी